छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: मतदान से एक दिन पहले नक्सलियों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, किए 6 धमाके

मतदान से पहले नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. ताजा खबरों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित कोयलीबेडा इलाके में नक्सलियों ने बीएसएफ की एरिया डोमिनेशन टीम को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक 6 आईईडी ब्लास्ट किए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के पहले चरण के लिए कल यानी सोमवार को वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के दौरान नक्सली किसी तरह की घटना को अंजाम न दे सकें इसके लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं बावजूद इसके मतदान से एक दिन पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. ताजा खबरों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित कोयलीबेडा इलाके में नक्सलियों ने बीएसएफ की एरिया डोमिनेशन टीम को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक 6 आईईडी ब्लास्ट किए हैं.

बताया जा रहा है कि एकाएक 6 आईईडी ब्लास्ट करने के बाद नक्सलियों ने जवानों पर भी गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है. उधर, बीजापुर में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए हैं.

मतदान से एक दिन पहली हुई इन दोनों घटनाओं की जानकारी देते हुए एंटी नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने बताया कि कोयलीबेडा इलाके में गोम और घटकल के बीच नक्सलियों ने 6 आईईडी प्लांट किए थे और सुरक्षा में तैनात जवानों को निशाना बनाते हुए एक साथ उन्हें ब्लास्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के इस हमले में बीएसएफ की 35वीं बटालियन के जवान महेंदर सिंह घायल हुए हैं, उनकी गर्दन पर गोली लगी है.

वहीं बस्तर के बीजापुर जिले के बेदरे इलाके में छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और नक्सिलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को ढेर करने में जवानों को कामयाबी मिली है और उनकी डेड बॉडी के पास से दो राइफल भी बरामद की गई है. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: 12 नवंबर को है पहले चरण का मतदान, ड्रोन की मदद से नक्सलियों पर रखी जाएगी नजर

गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा अंजाम दी गई इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने संवेदनशील इलाकों में सर्च अभियान तेज कर दिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 18 सीटों के लिए 12 नवंबर यानी सोमवार पहले चरण का मतदान होना है.

Share Now

\