छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद, एक घायल
( Photo Credit: ANI )

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल का गश्त दल नक्सलियों के एक समूह ने घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए और एक अन्य जवान घायल हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. नक्सलियों ने राजधानी रायपुर से करीब 250 किलोमीटर दूरी बरकोट गांव के जंगल में बीएसएफ पर हमला किया था.

वहीं नक्सलियों के इस हमला का जवान देते हुए बीएसएफ का 114 वां बटालियान ने पलटवार किया. लेकिन नक्सली घने जंगल में भाग गये. इस हमले में शहीद जवानों के नाम कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह और मुखथियार सिंह हैं और घायल जवान का नाम संदीप डे हैं. बता दें कि इस पहले भी नक्सलियों ने बीएसएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला कर चुके हैं. इसी महीने में दो जवान और भी शहीद हुए थे.

कुछ दिनों पहले भरी बारिश के बीच चिंतागुफा थाना से रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर ग्राम मिनपा जंगल के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया था. जिसके बाद विस्फोट के बाद पुसिल के जवानों ने तुंरत मोर्चा संभाला और दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी.गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों की पहचान हुक्का व दूसरे की उईका नक्सली के रूप में हुई है थी. हुक्का एरिया कमांडर था.