Chhattisgarh: बोन कैंसर से जूझ रही 10 साल की बच्ची आरवी को इलाज के लिए चाहिए 9.95 लाख रुपये, परिवार वालों ने लोगों से की मदद की अपील
फिलहाल पीड़ित बच्ची का छत्तीसगढ़ के नया रायपुर के बाल्को मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार अभी तक उसे इलाके के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सका है. जानकारी के अनुसार आरवी को पिछले रविवार को अस्पताल में इलाज कर रहे रहे डॉक्टर को दिखाया गया था. इलाज करने वाले डॉक्टर में उसे 25 अक्टूबर को ओटी के लिए समय दिया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली एक 10 साल की बच्ची जिसका नाम आरवी अवस्थी (Aarvi Awasthi) हैं. वह पिछले कुछ महीनों से बोन कैंसर (Bone Cancer) से जूझ रही हैं, जिसके इलाज में 9.95 लाख रुपये का खर्च आ रहा है. ऐसे में बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए परिवार वालों ने लोगों से मदद की अपील की हैं. क्योंकि उनकी आर्थिक हालात इतनी अच्छी नहीं है कि वे अपनी बच्ची के इलाज के लिए इतना पैसा इकठ्ठा कर सके. ऐसे में वे चाहते हैं कि लोग उनकी बच्ची के इलाज में मदद के लिए आगे आये. ताकि उनकी मासूम सी बेटी को एक नई जिंदगी मिल सके.
फिलहाल पीड़ित बच्ची का छत्तीसगढ़ के नया रायपुर के बाल्को मेडिकल सेंटर (Balco Medical Center) में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार अभी तक उसे इलाके के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सका है. लेकिन आरवी को पिछले रविवार को डॉक्टर को दिखाया गया था. इलाज करने वाले डॉक्टर ने उसे 25 अक्टूबर को ओटी के लिए समय दिया है. यह भी पढ़े: World Cancer Day 2021: क्या कैंसर साध्य है? भारत में 5 कॉमन कैंसर कौन से हैं?
बच्ची के पिता चंद्रिका अवस्थी (Chandrika Avasthi) मजदूरी करते हैं. उन्होंने बताया कि मेरी बच्ची बोन कैंसर से पीड़ित है. नया रायपुर स्थित बाल्को मेडिकल सेंटर में उसका ऑपरेशन होना है. जिसके लिए 25 अक्टूबर की तारीख दी गई है. अब तक उन्होंने 4 लाख रुपये इलाज में खर्च कर चुके हैं जो कि अपनी बचत, लोन और बीमा के जरिए जुटाये थे. अगले कुछ दिनों में 25 तारीख से पहले हमें 9,95,000 रुपये जुटाने हैं. चंद्रिका ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि लोग आरवी के इलाज के लिए मदद करें.
वहीं बच्ची की मां ने कहा कि मैं अपनी 10 साल की बच्ची को इस तरह तकलीफ में देखती हूं तो उन्हें बहुत पीड़ा होती है. लेकिन वो मजबूर हैं कि उनके पास इतना पैसा नहीं होने की वजह से वे अपनी बच्ची की इलाज नहीं करवा सकती हैं. अरवी की मां का कहना है कि मैं चाहतीं हूं कि लोग मेरी बच्ची के इलाज के लिए आगे आये, मदद करने के लिए परिवार की तरफ से गूगलपे, फोनपे, पेटीएम के साथ ही एकाउंट नंबर दिए गए हैं. जिस पर पैसे भेजे जा सके हैं.
ऐसे करें मदद:
परिवार वालों की तरफ से जारी गूगलपे, फोनपे, पेटीएम कर सकते हैं 7389900665 पर.
सीधे खाते में पैसा भेजने के लिए एकाउंट नंबर- 30327039988
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
चंद्रिका प्रसाद अवस्थी
IFSC कोड- SBIN00004440