Chhath Puja 2024: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले यूपी-बिहार के लाखों लोगों की धार्मिक मान्यताओं और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी के किनारे समेत करीब 1100 घाटों पर छठ पूजा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. जिसको लेकर तैयारी जोरो पर हैं. दिल्ली सरकार के आदेश पर दिल्ली नगर निगम युद्ध स्थर पर तैयारियों पर जुटा है. ताकि 7 नंबर को मनाया जाने वाला यह महापर्व लोग बिना किसी तकलीफ के मना सकें. यह भी पढ़े: Delhi Chhath Puja Holiday: दिल्ली में 7 नवंबर छठ के दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, सीएम आतिशी ने की घोषणा
छठ पूजा का त्योहार को लेकर यूपी और बिहार के रहने वाले लोगों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. क्योंकि छठ का त्योहार पारंपरिक रूप से दिल्ली में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. दिल्ली सरकार ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि यमुना नदी के सभी छठ घाटों पर अन्य सामान्य संदेशों के अलावा यमुना नदी की सफाई के लिए दिशानिदेशरें का पालन करने के संदेश भी एलईडी सिस्टम पर प्रदर्शित किए जाएं.
दिल्ली में छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर:
VIDEO | Chhath Puja 2024: Preparations underway at various parts of Delhi. Visuals from ITO.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/WakxdYBEbz
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2024
इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ पूजा को कहा था कि उनकी सरकार पूरे शहर में पूर्वांचल (बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश) के लोगों के छठ त्यौहार के लिए 1000 ‘मॉडल घाट’ निर्मित कराएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में लाखों श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली छठ पूजा की सुविधा के लिए 70 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में घाटों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि त्योहार बिना किसी असुविधा के मनाया जाए.
घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय रहेगी व्यवस्था:
सीएम आतिशी बयान में कहा कि घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाएं, पावर बैकअप, सीसीटीवी कैमरे और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं होंगी. छठ पर्व दिवाली के बाद मनाया जाता है जिसमें सूर्य देवता की पूजा की जाती है.
छठ को लेकर दिल्ली में 7 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी:
राजधानी दिल्ली में 7 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी.दिल्ली के उपराज्यपाल के अनुरोध के बाद सीएम आतिशी ने शनिवार को इसको घोषणा की. जिस घोषणा के बाद दिल्ली में सभी सरकारी, निजी स्कूल और कॉलेज 7 नवंबर को बंद रहेंगे. छठ बिहार और पूर्वी यूपी में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है. जिसमें सूर्य देवता की पूजा की जाती है.