नई दिल्ली, 20 मई: चेन्नई हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर 96.8 लाख रुपये मूल्य के 1.8 किलोग्राम सोने की तस्करी का प्रयास कर रहा था. सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि आरोपी दुबई से चेन्नई हवाईअड्डा पहुंचा. यह भी पढ़ें : UP: भदोही में चार साल से फरार कुख्यात अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, उसे उसके व्यवहार के आधार पर हिरासत में लिया गया था. उसके निजी सामान की तलाशी लेने पर सोना बरामद हुआ, जिसकी वह तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. अधिकारी ने कहा, बरामद किए गए सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है. उक्त यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है.