चैन्नई: कोट्टुरपुरम में रेस्टोरेंट के उद्घाटन पर एक पर एक बांटी जा रही थी मुफ्त बिरयानी, भीड़ उमड़ने पर बुलानी पड़ी पुलिस
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से ट्वीटर पर एक फोटो शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक दुकान है. जिस दुकान पर लोग एक बिरयानी पर एक मुफ्त खरीदने के लिए बड़े पैमाने पर जमा हुए हैं. इस बीच वहां पर पहुंची पुलिस लोगों को वहां से हटाने की कोशिश कर है. लेकिन जनता है कि एक बिरयानी एक पर एक फ्री मिलने पर जनता वहां से हटने को तैयार नहीं हो रही है.
चैन्नई: किसी एक सामान पर एक मुफ्त मिलने के ऑफर पर अक्सर दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ते हुए आपने देखा होगा. लेकिन बहुत ही कम देखा आया सुना होगा कि हालात ऐसी हो जाए कि लोगों की भीड़ उमड़ने पर पुलिस बुलानी पड़ जाए. लेकिन चैन्नई के कोट्टुरपुरम (Kotturpuram) में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां एक खाने की दुकान का उद्घाटन था. दुकान खुलने के बाद लोगों के ध्यान खीचने (पब्लिसिटी) के लिए दुकानदार लोगों को एक बिरयानी पर एक मुफ्त बांटनी शूरू किया. इस खबर को सुनकर लोग दुकान पर बिरयानी खरीदने के लिए टूट पड़े. हालात बिगड़ते देख दुकानदार को पुलिस बुलानी पड़ी.
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से ट्वीटर पर एक फोटो शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक दुकान है. जिस दुकान पर लोग एक बिरयानी पर एक मुफ्त खरीदने के लिए बड़े पैमाने पर जमा हुए हैं. इस बीच वहां पर पहुंची पुलिस लोगों को वहां से हटाने की कोशिश कर है. लेकिन जनता है कि एक बिरयानी एक पर एक फ्री मिलने पर जनता वहां से हटने को तैयार नहीं हो रही है. यह भी पढ़े: इंडियन फूड की दुनियाभर में बढ़ी डिमांड, खाने में बिरयानी, बटर चिकन सबसे अधिक किए गए सर्च: रिपोर्ट
खबरों की माने तो पुलिस की काफी मशक्कत के बाद लोगों को किसी तरफ से भीड़ हटाने में सफल हुई. जिसके बाद दुकानदार को जान में जान आई नहीं. नहीं तो दुकानदार की बिरयानी खत्म होने पर उसे लोगों के गुस्सा का शिकार होना पड़ता.