गर्लफ्रेंड ने किया इग्नोर तो प्रेमी ने कलाई काटकर बियर के बोतल में भरा खून, कहा- लो ये मेरा आखिरी गिफ्ट
दरअसल, मृतक युवक कुमारसा पांडियन जो पेशे से एक कारपेंटर का काम करता था. उसका एक लड़की के साथ पिछले कुछ वर्षों से एक लड़की के साथ थे. लेकिन इसी दरम्यान अचानक एक दिन लड़की ने कुमारसा पांडियन से बात करना बंद कर दी. जिसके बाद कुमारसा पांडियन ने उसे कई बार फोन किया, मैसेज किया, लेकिन लड़की ने जवाब न देते हुए उसे ब्लॉक कर दिया. इस बीच फोन कर के मिलना भी चाहा लेकिन वो नहीं मिली.
प्यार में सबकुछ जायज होता है. अगर प्यार में निराशा हाथ लगे तो होश खोने के बजाय परिवार और मित्रों की सलाह लें. लेकिन कुछ लोग प्यार जूनून बना लेते हैं और ऐसी घटना होती है जो दहला के रख देती है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला चेन्नै के नंगनल्लूर से सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को बियर के बोतल में खून भरकर भेज दिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन प्रेमी की इस घटना में प्रेमी कि मौत गई. वहीं इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, मृतक युवक कुमारसा पांडियन जो पेशे से एक कारपेंटर का काम करता था. उसका एक लड़की के साथ पिछले कुछ वर्षों से एक लड़की के साथ थे. लेकिन इसी दरम्यान अचानक एक दिन लड़की ने कुमारसा पांडियन से बात करना बंद कर दी. जिसके बाद कुमारसा पांडियन ने उसे कई बार फोन किया, मैसेज किया, लेकिन लड़की ने जवाब न देते हुए उसे ब्लॉक कर दिया. इस बीच फोन कर के मिलना भी चाहा लेकिन वो नहीं मिली.
यह भी पढ़ें:- मथुरा के राजकीय शिशु सदन में डायरिया से दो बच्चों की हुई मौत, 10 की हालत गंभीर
जिसके बाद कुमारसा पांडियन अपने दोस्त के घर मिलने गया. जहां उसने पहले शराब पी और फिर कॉल कर बातचीत की. इसी दौरान उसने शराब की बोतल को फोड़ उससे अपने हाथ की कलाई को काट डाला. जिसके बाद बहने वाली खून को दूसरे बियर के बोतल में भरने लगा. और अपने दोस्त को कहा कि प्रेमिका को गिफ्ट में ये खून से भरी बोतल दे. इस दौरान उसके दोस्त ने समझाने की भरपूर कोशिश भी की. लेकीन उसने एक नहीं सुनी. फिर काफी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
गौरतलब हो कि देश में हर 4 मिनट में कोई एक अपनी जान दे देता है और ऐसा करने वाले तीन लोगों में से एक युवा होता है यानी देश में हर 12 मिनट में 30 वर्ष से कम आयु का एक युवा अपनी जान ले लेता है. ऐसा कहना है राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो का. हाल ही में आए दुर्घटनाओं और आत्महत्या के कारण मौतों पर वर्ष 2009 के रिकार्ड के मुताबिक 2009 में कुल 1,27,151 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें 68.7 प्रतिशत 15 से 44 वर्ष की उम्र वर्ग के थे.