चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई रेलवे आरपीएफ ने एग्मोर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुत्ते का 2100 किलो मांस को बरामद किया है. जिसके बाद से स्टेशन पर कुछ समय के खलबली मच गई. खबरों के मुताबिक शनिवार सुबह भगत की कोठी - मालगुडी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन एग्मोर रेलवे स्टेशन के प्लेट फ़ार्म नंबर 5 पर आकर खड़ी हुई. जिसके बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने शक होने पर पार्शल की जांच पड़ताल शुरू किया. जांच पड़ताल के बाद पाया कि करीब 20 सफ़ेद कलर का बाक्स है. जिसमे कुते के मांस पार्शल किया गया है.
आरपीएफ के अधिकारियों ने सभी बॉक्स को अपने कब्जे में लेने के बाद जब बॉक्स को खोला तो उनके होश उड़ गए. देखा कि उन सभी बॉक्स में कुत्ते का मांस पार्शल किया गया है. जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दिया. सूचना के बाद अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचने के बाद मांस को टेस्ट के लिए लैब में भेज दिया है और रिपोर्ट्स आने का उन्हें इंतजार है. यह भी पढ़े: अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मरीज का कटा पैर लेकर भागा कुत्ता, सर्जन ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
वहीं आरपीएफ के अधिकारियों ने मांस को बरामद करने के बाद मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है. बता दें कि देश में कुत्ते के मांस को तस्करी करने का इस तरह से यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कुछ अन्य राज्यों में कुते के मांस के तस्करी का मामला इस तरह से सामने आ चुका है.