Tamil Nadu: चेन्नई में कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद दम घुटने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सील

अस्तपाल द्वारा बच्ची को मृत घोषित किये जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ख़बरों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्ची की कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद दम घुटने की वजह से मौत हुई है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

चेन्नई के बेसेंट नगर इलाके में कोल्ड ड्रिंक (Cold Drinks) पीने से एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. इस इलाके में रहने वाले सतीश की 13 वर्षीय बेटी जिसका नाम धारणी है. वह पास के की  किराना स्टोर से तीन अगस्त को कोल्ड ड्रिंक खरीदी. उसे पीने के कुछ ही देर में उसके  के नाक से लाल रंग निकलने लगा और उसे एक दो उल्टी होने के बाद वह वह बेहोश हो गई. जिसके बाद परिवार वाले उसे आनन -फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की दम घुटने की वजह से अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ चुकी हैं.

अस्तपाल द्वारा बच्ची को मृत घोषित किये जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ख़बरों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्ची की कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद दम घुटने की वजह से मौत हुई है. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: 18 साल की लड़की की ट्रेन में दम घुटने से मौत, जनरल कोच की भीड़ के बीच नहीं ले पाई सांस

वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपने पड़ोस में बेचे जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से जांच की मांग की. जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सील कर 540 बोतलों को बरामद किया है. जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए  भेजा गया है.

Share Now

\