Love Jihad Law: 'लव जिहाद' कानून को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने BJP को घेरा, कहा- कई बीजेपी के नेताओं के परिवार में अंतरधार्मिक विवाह हुआ, उसका क्या?
'लव जिहाद' कानून को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरा हैं
Love Jihad Law: लव जिहाद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्य मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कानून बनने जा रहा है. इस कानून का जहां बीजेपी के नेता स्वागत कर रहे हैं. वहीं विपक्ष इस कानून को लेकर आलोचना कर रहा है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस कानून को लेकर बीजेपी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कई बीजेपी नेताओं के परिवार के सदस्यों ने भी अंतर-धार्मिक विवाह किया है. ऐसे में मैं बीजेपी नेताओं से पूछता हूं कि क्या ये विवाह 'लव जिहाद' की परिभाषा के तहत आते हैं?
वहीं एक दिन पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लव जिहाद के खिलाफ कानून कानून बनाने के कदम की आलोचना की है. अशोक गहलोत ने लव जिहाद के मुद्दे पर बीजेपी को जमकर घेरा है.. अशोक गहलोत ने कहा कि ''लव जिहाद शब्द बीजेपी की की उपज है. बीजेपी देश को बांटने और इसके सांप्रदायिक सद्भाव को अशांत करने में जुटी है. गहलोत ने कहा शादी एक निजी मामला है. इसे लेकर कानून बनाना पूरी तरह से असंवैधानिक है और किसी भी अदालत में यह कानून नहीं टिक पाएंगे. प्यार में जिहाद के लिए कोई जगह नहीं है.'' यह भी पढ़े: Law Against ‘love jihad’: यूपी के बाद हरियाणा में भी ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून बनाने पर विचार, स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा- इस अपराध को रोका जाना चाहिए
बता दें कि लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने को लेकर यूपी सरकार ने कानून का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है और जल्द ही इसे विधि विभाग के पास भेजा जा सकता है. इसी तरह मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी चल रही है. बीजेपी के नेताओं का तो यहां तक भी कहना है कि कब तब सीता को रुबिया बनने देंगे. इसे रोकने की जरूरत हैं.