Chase Championship: कोविड-19 के कारण सीनियर नेशनल चेस चैम्पियनशिप अनिश्चित काल के लिए स्थगित

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने शुक्रवार को सीनियर नेशनल शतरंज चैंपियनशिप के अनिश्चितकालीन स्थगन की घोषणा की क्योंकि कानपुर के जिलाधिकारी ने 13-20 अप्रैल के बीच होने वाले कार्यक्रम के आययोजन की अनुति नहीं दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

चेन्नई, 27 मार्च : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) ने शुक्रवार को सीनियर नेशनल शतरंज चैंपियनशिप के अनिश्चितकालीन स्थगन की घोषणा की क्योंकि कानपुर (Kanpur) के जिलाधिकारी ने 13-20 अप्रैल के बीच होने वाले कार्यक्रम के आययोजन की अनुति नहीं दी.

एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान (Bharat Singh Chauhan) के अनुसार, उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ ने सूचित किया कि कानपुर के जिलाधिकारी ने चैंपियनशिप आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह भी पढ़ें : Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में इस साल के सबसे अधिक 210 कोरोना मामले सामने आए

चौहान ने कहा कि जब और जैसे हालात सुधरेंगे नई तिथियों का ऐलान किया जाएगा.

Share Now

\