Char dham Yatra 2023: मुख्य सचिव ने सचिवालय में केदारनाथ हेली सेवा के सम्बन्ध में की बैठक, टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी और कालाबाजारी FIR के निर्देश
इसी संबंध में आज सचिवालय में मुख्य सचिव ने बैठक की. मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में केदारनाथ हेली सेवा के सम्बन्ध में बैठक के दौरान कहा कि चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन देखते हुए बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
देहरादून, 18 अप्रैल: 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में अब बस थोड़ा ही समय शेष बचा हुआ है. इसी संबंध में आज सचिवालय में मुख्य सचिव ने बैठक की. मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में केदारनाथ हेली सेवा के सम्बन्ध में बैठक के दौरान कहा कि चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन देखते हुए बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. श्रद्धालुओं को अधिक परेशानियां न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2023: रास्ता था बंद, फिर भी बद्रीनाथ निरीक्षण को पहुंचे स्वास्थ्य सचिव
मुख्य सचिव ने कहा कि टिकटों की बुकिंग में धोखाधड़ी और कालाबाजारी को रोकने के लिए अधिक से अधिक आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया साथ ही कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एफआईआर करवाई जाए. उन्होंने आईआरसीटीसी के साथ ही उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा भी लगातार अनुश्रवण किए जाने की आवश्यकता बतायी. उन्होंने यात्रा से जुड़ी सभी जनपदों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित पीआरडी जवान उपलब्ध कराए जाने हेतु भी निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने शिकायतों के निस्तारण एवं रिफंड के लिए 247 व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यात्रियों को नकली वेबसाइटों और साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाए.