Char Dham Yatra News: दो वर्ष कोविड-19 महामारी से प्रभावित रही चारधाम यात्रा इस बार शुरुआत से ही पूरे रंग में है. इंतजार लंबा होने की वजह से चारधाम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस बीच मौसम की मार तीर्थयात्रियों की परेशानी बढ़ा रही है. भारी बारिश के बाद बुधवार शाम एक सुरक्षा दीवार ढहने से यमुनोत्री धाम (Yamunotri) के लिए जाने वाले राजमार्ग का करीब 12 मीटर लंबा हिस्सा धंस गया. जिस वजह से बड़कोट से जानकी चट्टी तक हजारों श्रद्धालु जगह-जगह फंसे हुए है. Kedarnath Yatra: केदारनाथ में बिगड़ने वाला है मौसम, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश-आंधी बन सकती है श्रधालुओं के लिए मुसीबत
प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से पहले गंगोत्री धाम जाने और बाद में यमुनोत्री वापस आने का आग्रह किया है, क्योंकि ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं. राजमार्ग बंद होने से कई बड़े वाहन तथा दर्जनों अन्य छोटे वाहन जानकीचट्टी में फंसे हुए है. मार्ग खोले जाने की कार्यवाही लगातार जारी है.
बुधवार शाम बारिश के कारण यमुनोत्री राजमार्ग पर स्यानाचट्टी और रानाचट्टी के बीच सड़क किनारे की दीवार धंस गई थी जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. गुरुवार शाम तक पहाड़ी चट्टान को काटकर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया जिसके बाद राना चट्टी एवं जानकीचट्टी क्षेत्र में फंसे वाहनों को निकाला गया. लेकिन शुक्रवार को फिर यहां पर मार्ग धंस गया और इसे बंद कर दिया गया. (एजेंसी इनपुट के साथ)