Stone Pelting Video: राजस्थान में वोटिंग के दौरान बवाल, दो गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

वोटिंग के दिन बोचीवाल भवन पोलिंग बूथ के पास दो गुटों के बीच हुए तनाव के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. एक घंटे तक अफरातफरी मची रही.

राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच फतेहपुर शेखावाटी से हिंसा की खबर सामने आई हैं. यहां 2 गुटों के बीच जबरदस्त बवाल हो गया. वोटिंग के दिन बोचीवाल भवन पोलिंग बूथ के पास दो गुटों के बीच हुए तनाव के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. एक घंटे तक अफरातफरी मची रही. हालांकि मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने भीड़ को नियंत्रित किया. मामला शांत होने के बाद एक बार फिर मतदान शुरू हुआ.

हिंसा के दौरान लोग अपने घरों की छत से पत्थर फेंकते नजर आए. फिलहाल मौके पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान वहां तैनात हैं. हालात को काबू में कर लिया गया है. Rajasthan Assembly Elections 2023: अशोक गहलोत के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं, दोबारा से बनेगी कांग्रेस सरकार.. राजस्थान में वोटिंग के बीच बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

मतदान करने पहुंचे दो बुजुर्गों की  मौत

वहीं दूसरी घटना में वोटिंग के दौरान दो बुजुर्गों की मौत हो गई. उदयपुर और झालावाड़ जिले में मतदान करने पहुंचे दो बुजुर्गों की मतदान केंद्र पर तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. दोनों ही बुजुर्ग वोट डालने के लिए साइकिल से मतदान केंद्र पर पहुंचे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों में उदयपुर के हिरण मगरी निवासी 69 वर्षी सत्येंद्र कुमार अरोड़ा और झालावाड़ के 78 वर्षीय बुजुर्ग कन्हैया लाल हैं.

199 सीट पर डाले जा रहे वोट

राजस्थान की 200 सीटों में से 199 सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी  गुरमीतसिंह कुन्नर का निधन होने के कारण वोटिंग नहीं हो रही है. राजस्थान में मतदान के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों की तैनाती की गई है. जबकि CAPF की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं.

Share Now

\