मुंबई एयरपोर्ट पर लंबी लाइन से मची अफरा-तफरी, लगभग सभी घरेलू उड़ानें लेट, ये है वजह

एयरलाइन कर्मियों ने कहा कि त्योहारों के सीजन के कारण यात्रियों की संख्या में भारी मात्रा में इजाफा हुआ है. एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है, क्योंकि हम अपनी सुरक्षा में नरमी नहीं बरतना चाहते हैं. सुरक्षा जांच को लेकर बढ़ी भीड़ पर हम जल्द ही एक बयान जारी करेंगे.

मुंबई एयरपोर्ट (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: मुंबई (Mumbai) में एयरपोर्ट (Airport) पर शुक्रवार की सुबह भारी मात्रा में भीड़ नजर आई, जिसके चलते कई लोगों की उड़ानें छूट गई. लोगों ने खराब व्यवस्था को इसका जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि लोग काफी देर तक लंबी लाइनों में फंसे रहे. यात्रियों को समय पर अपने बोर्डिंग गेट तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा. लोगों  ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए एयरपोर्ट का हाल बयां किया. शेयर किए गए तस्वीरों में लोगों को लंबी लाइनों में खड़ा देखा गया. इंडी गो (Indigo) ने यात्रियों को सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त समय देने के लिए, एयरपोर्ट पर जल्दी रिपोर्ट करने की सलाह दी. Mumbai Leopard Attack: मुंबई में तेंदुए का आतंक! गोरेगांव इलाके में दोस्त के साथ घर जा रहे युवक को किया लहूलुहान, 8 दिनों में इंसानों पर हो चुके है 5 हमले

केवल कुछ घरेलू फ्लाइट जो सुबह 6 बजे से पहले थीं जैसे गोवा, हैदराबाद और नागपुर के लिए एयर इंडिया की उड़ानें, कोचीन के लिए स्पाइसजेट की उड़ान, उदयपुर और कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट ही अपने सही समय पर उड़ान भरी.

लगभग सभी घरेलू उड़ानें सुबह 6 बजे के बाद निर्धारित की गईं, उनमें से कुछ को छोड़कर, 15 मिनट से अधिक की देरी हुई, जिनमें से अधिकांश में 20-30 मिनट की देरी हुई और कुछ में एक घंटे से अधिक की देरी हुई. एयरलाइन कर्मियों ने कहा कि त्योहारों के सीजन के कारण यात्रियों की संख्या में भारी मात्रा में इजाफा हुआ है. एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है, क्योंकि हम अपनी सुरक्षा में नरमी नहीं बरतना चाहते हैं. सुरक्षा जांच को लेकर बढ़ी भीड़ पर हम जल्द ही एक बयान जारी करेंगे.

नाराज यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतारा और प्रबंधन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की. त्योहारों के सीजन को मद्देनजर रखते हुए मुंबई एयरपोर्ट ने 20 अक्टूबर से टर्मिनल1 को फिर से खोलने का फैसला किया है. हालांकि केवल चार एयरलाइंस - गोफर्स्ट, स्टार एयर, एयरएशिया इंडिया और ट्रूजेट, जो अपनी सभी घरेलू उड़ानों को 20 अक्टूबर की मध्यरात्रि से मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर ले जाएंगी.

हालांकि नवंबर से कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो 31 अक्टूबर से अपनी कुछ उड़ानें टर्मिनल 1 पर ले जाएगी. लेकिन इंडिगो की अधिकांश उड़ानें टी2 से प्रस्थान करेंगी. टर्मिनल 1 प्रतिदिन लगभग 156 उड़ानों को पूरा करेगा, जबकि टर्मिनल 2 से लगभग 396 उड़ानों रोजाना उड़ान भरेंगी.

Share Now

\