लोकसभा चुनाव 2019: भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावण बोले, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लडूंगा चुनाव
भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद (रावण) ( Photo Credit: ANI )

लखनऊ: भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावण (Chandrashekhar ravan) ने कहा है कि वह लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे. पहले तो अपने संगठन से कोई मजबूत प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेंगे, और प्रत्याशी न मिलने पर वह स्वयं मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बुधवार को यहां जारी एक वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कल (मंगलवार) देवबंद में उनकी पदयात्रा उन्हीं के इशारे पर रोकी गई थी. उन्होंने कहा, "हमारे पास पदयात्रा की अनुमति थी. लेकिन प्रशासन और सरकार इस बात को लेकर झूठ फैला रहे हैं."

रावण ने कहा, "15 मार्च को दिल्ली में बहुजन हुंकार रैली होगी. इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. चाहे जो इसे रोकने का प्रयास करे, अब यह रुकेगा नहीं."चंद्रशेखर ने कहा, "लोकसभा चुनाव में मायावती को पूरा समर्थन दिया जाएगा. अखिलेश यादव को अभी प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख साफ करना होगा. सपा संरक्षक मुलायम सिंह अपने बयान से लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं." यह भी पढ़े: MP: भोपाल में लगे पोस्टर, राहुल गांधी को भगवान ‘राम’ और PM मोदी को बनाया ‘रावण’

गौरतलब है कि भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर को पुलिस ने मंगलवार को देवबंद में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया गया था. बाद में उनकी तबीयत खराब होने पर मेरठ इलाज के लिए भेज दिया गया था.