रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना तीन लड़कों को भारी पड़ गया. सेल्फी के चक्कर में तीनों को जान से हाथ धोना पड़ा. चडीगढ़ (Chandigarh) में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे तीन युवकों को पैसेंजर ट्रेन ने रौंद दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव के टुकड़े करीब 30 फीट की दूरी तक जा बिखरे. मृतकों की पहचान चमन, सनी और किशन के रूप में हुई है जो यूपी के अलीगढ़ के निवासी थे और रिश्तेदार थे. तीनों एक शादी में शामिल होने के लिए अलीगढ़ से चंड़ीगढ़ आए थे.
जानकारी के अनुसार इन तीनों के साथ इनका दोस्त दिनेश भी था जो इस घटना में बाल-बाल बच गया. चश्मदीदों के मुताबिक, चारों युवक रेलवे ट्रैक पर घूम रहे थे और आधे घंटे से भी ज्यादा वक्त से एक-दूसरे की तस्वीरें क्लिक कर रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. ट्रेन आने का आभास होकर दिनेश ने तीनों लड़कों को अलर्ट किया और खुद ट्रैक से बाहर कूद गया. अन्य तीनों युवक समय रहते संभल नहीं और ट्रेन की चपेट में आ गए.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद: मतदान केंद्र में ले रहा था सेल्फी, पुलिस ने की कार्रवाई
जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया, 'ट्रेन के गुजरने के बाद दिनेश ने अपने दोस्तों की क्षत-विक्षत लाश देखी और वहीं बेहोश हो गया.' तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया. जीआरपी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर दो मोबाइल फोन भी मिले.