Mandi Landslide News: आज सुबह-सुबह चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. मंडी के पास तीन जगहों - दवाड़ा, झलोगी और शनि मंदिर के पास - भारी भूस्खलन (पहाड़ों का गिरना) हुआ है, जिसकी वजह से हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है.
सड़क पर लगा लंबा जाम, बड़े वाहन फंसे
इस लैंडस्लाइड की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया है. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं. खासकर बड़े वाहन जैसे ट्रक और बसें बुरी तरह से फंस गए हैं और आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डरावने वीडियो आए सामने
जो वीडियो सामने आ रहे हैं, वे वाकई डरावने हैं. इनमें साफ दिख रहा है कि कैसे पहाड़ दरक रहे हैं और बड़े-बड़े पत्थर टूटकर सीधे सड़क पर आ गिर रहे हैं. पूरा रास्ता मलबे से अटा पड़ा है, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मंडी : चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद , दवाड़ा, झलोगी और शनि मंदिर के पास भूस्खलन से यातायात ठप्प, बड़े वाहन फंसे, 11 बजे तक बहाली की उम्मीद।#Mandi #ChandigrahManaliNH #RoadUpdate #DDNewsHimachal pic.twitter.com/5hToBIUbiL
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) July 22, 2025
कब तक खुलेगा रास्ता?
राहत की बात ये है कि प्रशासन और सड़क खाली करने वाली टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और तेजी से मलबा हटाने का काम कर रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सुबह 11 बजे तक रास्ता साफ कर दिया जाएगा और ट्रैफिक को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.
क्या करें यात्री?
अगर आप आज इस रास्ते से मनाली या चंडीगढ़ जाने की सोच रहे हैं, तो हमारी सलाह है कि अभी अपनी यात्रा टाल दें. घर से निकलने से पहले एक बार ताजा जानकारी जरूर ले लें. जब तक रास्ता पूरी तरह से खुल न जाए, इंतजार करना ही समझदारी होगी. सुरक्षित रहें.













QuickLY