अमृतसर रेल हादसा: चीख पुकार के बीच एक साथ जलीं 20 चिताएं, रो पड़ा पूरा शहर

इस रेल हादसे के बाद लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. अमृतसर के दुर्गयाना श्मशान घाट पर देखा गया कि चीख पुकार के बीच 20 चिताएं एक साथ जलाई गई. इन चिताओं को जब आग लगाया जा रहा था मानों पूरा शहर इस हादसे को लेकर रो रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Twitter)

चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर में दशहरे में मौके हुए ट्रेन हादसे ने पूरे देश के लोगों के दिलों को दहला कर रख दिया. हादसे के दौरान मौत का वह मंजर जिसने भी देखा है. अभी भी सोच कर उसकी रूह कांप जा रही है. इस रेल हादसे के बाद लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. अमृतसर के दुर्गयाना श्मशान घाट पर देखा गया कि चीख पुकार के बीच 20 चिताएं एक साथ जलाई गई. इन चिताओं को जब आग लगाया जा रहा था मानों पूरा शहर इस हादसे को लेकर रो रहा है.

वहीं इस हादसे को लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे है. जहां इस घटना को लेकर रेल विभाग पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है. कि इस हादसे में रेल विभाग की किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं है. वहीं इस हादसे के बारे में जो सचाई सामने आ रही है उसके मुताबिक इस आयोजन के लिए दशहरा कमेटी ने बाकायदा खत लिखकर पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी और पुलिस ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने की मंजूरी भी दी थी. अब ऐसे में सवाल उठता है कि यदि पुलिस की तरह से इस आयोजना को लेकर मंजूरी दी गई थी तो फिर वहां पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बंदोबस्त क्यों नही की गई. यह भी पढ़े: अमृतसर रेल हादसा: घटना स्थल पर रावण दहन कार्यक्रम का पोस्टर बना चर्चा का विषय

कैसे हुआ हादसा

बता दें कि शुक्रवार को पूरा देश जब दशहरा का त्योहार मनाने में मशगूल था. उसी समय पंजाब के अमृतसर शहर में भी लोग खुशी-खुशी त्योहार को मनाने के बाद शाम को लोग अमृतसर के रेलवे फाटक नंबर 27c के  पास रावण दहन कर रहे थे. इसी बीच हावड़ा-अमृतसर (12054) ट्रेन तेज रफ्तार में गुजारी इसके ठीक बाद वहां से जालंधर-अमृतसर पैसेंजर ट्रेन डीएमयू (74643) ट्रेन गुजरी.  यह भी पढ़े: अमृतसर रेल हादसा: अनिल कपूर का बयान, ‘ये हादसा टाला जा सकता था’, इन सेलेब्स ने भी किया ट्वीट

जालंधर-अमृतसर पैसेंजर ट्रेन जब वहां से गुजर रही थी उस समय रेलवे ट्रैक पर बड़े पैमाने पर लोग खड़े थे. शाम को अंधेरा होने और पटाखों के आवाज के चलते इस ट्रेन के आने की आवाज लोग सुन नहीं पाए. जिसेक चलते तेज रफ़्तार से जा रही जालंधर-अमृतसर पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर खड़े लोगों को कुचलते हुए निकल गई . जिसके बाद वहां पर लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई.

Share Now

\