देशभर में लगातार धर्म के नाम पर मॉब लिंचिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से यह सामने आया है , घटना उत्तर प्रदेश के चंदौली का है जहां 17 साल के मुस्लिम युवक के साथ कथित तौर पर जय श्री राम का नारा लगवाने के दौरान उसे जिंदा जलाने की घटना सामने आई है. खबरों के मुताबिक खालिद सुबह के वक्त अपने घर से बाहर निकला था लेकिन जब लौटा तो जला हुआ था. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित तकरीबन 45 फीसदी जला है. फिलहाल युवक को BHU अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं इस घटना के बाद चंदौली के एसएसपी ने कहा कि, खालिद लगातार अपने बयान बदल रहा है. लोकेशन की जानकारी मिलने के बाद जब उन्होंने इन तीनों लोकेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो नाबालिग युवक उसमें नहीं दिखा. शुरुवात में पीड़ित युवक ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने मुंह पर पट्टी बांधे हुए उसे केरोसिन से जलाकर मारने की कोशिश की है. लेकिन छानबीन के दौरान जिस जगह घटना घटी वहां से काफी दूर एक मजार के पास खलील के कपड़े और चप्पल बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस को बयान को लेकर संदेह हो रहा है.
यह भी पढ़ें:- बंगाल में 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर मदरसा शिक्षक को चलती ट्रेन से धक्का दिया
SP Chandauli: He's admitted in a hospital with 45% burns. He had given different statements to different people, so it seemed suspicious. It seemed he had been tutored. Police monitored CCTV footage of places he had mentioned & found that he had not been at any of those places. https://t.co/VwQokLzcvd
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2019
पुलिस इसे तंत्र-मन्त्र से भी जोड़कर देख रही है. क्योंकि जहां यह हादसा हुआ वहां पर एक मजार था. कुछ लोगों ने हादसे के वक्त देखा कि युवक घटनास्थल पर अकेला ही था. पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने जिनपर आरोप लगाया है सभी अपने-अपने घर पर मिले हैं. फिलहाल मामले की गंभीरता के देखते हुए मामले की जांच की जा रही है.