उत्तर प्रदेश में नम हवाओं से बढ़े बारिश के आसार, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी है. मौसम विभाग ने आज भी हल्की बारिश की संभावना जताई है. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कई दिनों तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.

तेज बारिश/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी है. मौसम विभाग ने आज भी हल्की बारिश की संभावना जताई है. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कई दिनों तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.

इस दौरान कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. आज भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के हिस्सों में नम हवाएं चलने के कारण आद्र्रता बढ़ी है. इसी कारण कुछ जगहों पर बारिश की संभावना बन रही है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण मौसम में आई नरमी, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज

कानपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, आगरा का 25 डिग्री, बहराइच का 23 डिग्री, फैजाबाद का 25 डिग्री और मेरठ का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Share Now

\