Chaitra Navratri 2021: देशभर में चैत्र नवरात्रि की धूम, माता के मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे भक्त- Photos
देशभर में चैत्र नवरात्रि की धूम है. चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरूआत हो गई है. कोरोना संक्रमण के चलते नववर्ष प्रतिबंधों के बीच मनाया जा रहा है लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है.
नई दिल्ली: देशभर में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2021) की धूम है. चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरूआत हो गई है. कोरोना संक्रमण के चलते नववर्ष प्रतिबंधों के बीच मनाया जा रहा है लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. माता के दरबार सजे हुए हैं. कहा जाता है कि इन दिनों में मन से मां दुर्गा की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. देशभर में देवी की मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. नवरात्रि का यह त्योहार 21 अप्रैल तक चलेगा. इन 9 दिनों में पूजा-पाठ के साथ साथ दान करना भी शुभ माना जाता है. पीएम मोदी ने देशवासियों को हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी, चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी, कई भाषाओं में किए ट्वीट.
बता दें कि कोरोना संकट के चलते कई राज्यों में बड़े मंदिरों में होने वाले बड़े-बड़े आयोजन पर कड़े प्रतिबंध लागू हैं. कई स्थानों पर भजन संध्या और जागरण के कार्यक्रम भी रद्द किए गए हैं. जिन राज्यों में कोरोना का कहर ज्यादा है वहां लोग अपने घरों में ही नवरात्रि के पूजा कर रहे हैं.
COVID-19 प्रोटोकॉल के बीचकटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्त पूजा के लिए पहुंचें.
उत्तर प्रदेश के बनारस के दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा की.
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पूजा:
राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जनता के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया है. ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन पुजारी और उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की गई.
झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मां बड़ी देवकाली मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा की.
कानपुर के माता वैभव लक्ष्मी मंदिर में पहुंचे भक्त
देशभर में नवरात्री के पहले दिन भक्त देवी की आराधना कर रहे हैं. नवरात्रि के इस पावन पर्व में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.