Reservation for Agniveers: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, BSF की भर्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण, ऊपरी आयु-सीमा में भी छूट

भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने सशस्त्र सीमा बल (BSF) के भीतर रिक्तियों में पूर्व-अग्निवरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है.

BSF

नई दिल्ली: भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने सशस्त्र सीमा बल (BSF) के भीतर रिक्तियों में पूर्व-अग्निवरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है. वहीं इसके साथ ही पहले बैच के पूर्व अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा में भी 5 साल की छूट दी जाएगी. Indian Navy का ऐतिहासिक कदम, अब महिलाएं भी बनेंगी MARCOS कमांडो, बेहद घातक है ये स्पेशल फोर्स. 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के जरिए इसकी घोषणा की है. गृह मंत्रालय द्वारा 6 मार्च को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि बीएसएफ में रिक्तियों का दस प्रतिशत भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होगा.

अग्नीवीरों को तोहफा 

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कॉन्स्टेबल की भर्ती में भूतपूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा पांच वर्ष तक शिथिल की जाएगी. वहीं बाद के बैच को तीन साल तक आयु सीमा में छूट मिलेगी.

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार भूतपूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी छूट दी जाएगी. इसके लिए गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स, 2015 में संसोधन किया है, जो गुरुवार (9 मार्च) से लागू हो गया है.

Share Now

\