देश की संपत्ति अपने जान पहचान के लोगों को कौड़ियों के दाम बेचना चाहती है केंद्र सरकार: पायलट

राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) के तहत देश की संपत्तियों के मौद्रिकरण की केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार देश की संपत्तियों को कौड़ियों के दाम अपने जान पहचान के लोगों को बेचना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कांग्रेस द्वारा 70 साल में सींची गई संपत्तियों को बेचने के बजाय देश के गरीबों, मध्यम वर्ग व किसानों की मदद करनी चाहिए।

सचिन पायलट (फोटो क्रेडिट-ANI)

जयपुर, 25 अगस्त: राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (National Monetization Scheme)(एनएमपी) के तहत देश की संपत्तियों के मौद्रिकरण की केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Deputy Chief Minister Sachin Pilot) ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार देश की संपत्तियों को कौड़ियों के दाम अपने जान पहचान के लोगों को बेचना चाहती है.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कांग्रेस द्वारा 70 साल में सींची गई संपत्तियों को बेचने के बजाय देश के गरीबों, मध्यम वर्ग व किसानों की मदद करनी चाहिए.पायलट ने दौसा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘70 साल से कांग्रेस ने हमारी जिन धरोहरों को सींचा उन्हें केंद्र सरकार लगातार नीलाम कर रही है, निजी हाथों में संपत्ति सौंप रही है,फिर चाहे वह बंदरगाह हो, रेलवे हो या हवाई अड्डे. ’’ यह भी पढे: COVID-19: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए केस- 648 की मौत

उन्होंने कहा, ‘‘ जो भी बड़ी संस्थाएं हैं, जो भारत की संपत्ति है उसे केंद्र सरकार कौड़ियों के दाम में अपने जान पहचान के लोगों को देना चाह रही है और इसका कांग्रेस विरोध कर रही है. केंद्र सरकार को देश की संपत्ति चंद लोगों के हाथ में देने के बजाए मध्यम वर्ग, गरीबों व किसानों की मदद करनी चाहिए. ’’पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की जन आशीर्वाद यात्राओं पर भी कटाक्ष किया.  उन्होंने कहा, ‘‘ पूर्ण बहुमत की सरकार केन्द्र में है.  फिर भी अर्थव्यवस्था के ये हाल हैं. आज भी महंगाई व बेरोजगारी आसमान छू रही है. ’’उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे बड़ा आश्चर्य हो रहा है कि भाजपा के नेता देश भर में आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. किस बात का आशीर्वाद मांग रहे हैं वे? 105 रुपये पेट्रोल डीजल हो गया, 900 रुपये गैस सिलेंडर हो गया, कोरोनों से लाखों की मौत हो गई, टीके लोगों को मिल नहीं पा रहे थे, आक्सीजन की किल्लत हो गई थी.

नौकरियां खत्म हो रही हैं, उद्योग बंद हो गए, अर्थव्यवस्था ठप हो गई है. ’’पायलट ने उम्मीद जताई कि राज्य के छ​ह जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.  उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि इन महत्वपूर्ण चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य जीतेंगे, जिला परिषद व पंचायत समिति में कांग्रेस पार्टी के बोर्ड बनेंगे. ’’गौरतलब है कि राज्य के भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर व सिरोही जिलों में प्रथम चरण के लिए 26 अगस्त , द्वितीय चरण के लिए 29 अगस्त और तृतीय चरण के लिए एक सितंबर (बुधवार) को मतदान होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\