मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा बोले, EVM से छेड़छाड़ संभव नहीं, इन्हें ‘फुटबॉल’ मत बनाइए
सुनील अरोड़ा ने कहा कि ईवीएम में कभी कभार तकनीकी समस्या आ सकती है जिन्हें तुरंत ठीक कर लिया जाता है.
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव हारने वाले दल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के साथ ‘फुटबॉल’ (Football) जैसा व्यवहार कर रहे हैं. अरोड़ा ने कहा कि जहां तक ईवीएम से छेड़छाड़ का सवाल है तो वोटिंग मशीनों में छेड़छाड़ संभव नहीं है. बिहार (Bihar) के दो दिवसीय दौरे के संपन्न होने पर संवाददाताओं से बात करते हुए सुनील अरोड़ा ने कहा कि ईवीएम में कभी कभार तकनीकी समस्या आ सकती है जिन्हें तुरंत ठीक कर लिया जाता है.
चुनाव आयोग की एक टीम बिहार के दो दिनी दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंची थी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आई टीम ने पटना में दो दिन रहकर लोकसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी ली. गुरुवार को दोपहर के बाद आयोग की टीम ने पटना में बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. बैठक में बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, एनसीपी सहित कई अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने अपने दल की ओर से सुझाव दिए थे. यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी की विपक्षी दलों की महारैली, कोलकाता में आज बीजेपी के खिलाफ जुटेंगे कई दलों के नेता
वहीं, चुनाव आयोग की टीम ने अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की. चुनाव आयोग की टीम ने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की और उनकी तैयारियों के विषय में जानकारी ली. इस दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने अधिकरियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. बैठक के दौरान ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान अधिकारियों को इनमें से सभी तकनीकी खामियां दूर करने के निर्देश दिए गए.
भाषा इनपुट