CEC Meeting: कांग्रेस मुख्यालय में सीईसी की बैठक जारी, सोनिया-खड़गे समेत सभी बड़े नेता मौजूद

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक जारी है। इस बैठक में कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद हैं.

(Photo Credits ANI)

CEC Meeting: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक जारी है.  इस बैठक में कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद हैं. बैठक में भाग लेने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुंचे हुए हैं.

कांग्रेस सीईसी की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राज्यों में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व समिति में शामिल कई अन्य नेता बैठक में शिरकत कर रहे हैं. बैठक में विभिन्न स्‍क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाती है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी हैं.  यह भी पढ़े: Congress MP-MLA Meeting: चेन्नई में कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों और विधायकों के साथ सोनिया-प्रियंका की बैठक, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा

सूत्रों का कहना है कि सीईसी की बैठक में दिल्ली, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार होगा और प्रत्याशियों की पहली सूची कुछ दिनों के भीतर जारी हो सकती है। कांग्रेस ने अभी तक आम चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

Share Now

\