नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं के लिए आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. इससे पहले कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान 23 जून यानि आज के दिन फैसला सुनाने के लिए कहा था. आज केंद्र और सीबीएसई बोर्ड ने कोर्ट में कहा कि कोरोना महामारी के बीच 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई को आयोजित की जाएंगी या नहीं इस पर चर्चा चल रहा है. बोर्ड और केंद्र सरकार ने कहा है कि इस मामले पर आखिरी निर्णय 24 जून यानि आगामी बुधवार को ले लिया जाएगा. वहीं कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 25 जून 2020 की तारीख दी है.
बता दें कि जारी जून माह के दूसरे सप्ताह में सीबीएसई द्वारा बची हुई परीक्षाओं के कराए जानें पर कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद कोर्ट ने सीबीएसई बोर्ड से जवाब मांगा था. अभिभावकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका अनुसार लोगों ने इस साल की बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है.
दायर किए गए याचिका के अनुसार सीबीएसई बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर घोषित किया जाए. याचिका में कहा गया कि एम्स के डाटा के अनुसार, कोरोना वायरस (Coronavirus) आने वाले समय में भारत में अपने चरम पर होगा ऐसे में परीक्षाओं को रद्द किया जाना चाहिए.