नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काफिले में शामिल हेलीकॉप्टर की कथित जांच को लेकर चुनाव आयोग ने निलंबित किए गए आईएएस (IAS) अधिकारी मोहम्मद मोहसिन (Mohammed Mohsin) का निलंबन रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा के संबलपुर में एक रैली के दौरान माहसिन ने उनका हेलीकॉप्टर चेक करने के लिए निलंबित कर दिया गया था. आयोग ने कर्नाटक सरकार से सिफारिश की है कि मोहसिन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये.
जांच के बाद आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं किया. जिसके लिए जिला कलेक्टर और पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट मांगा गया था. मोहम्मद मोहसिन ओडिशा में चुनाव आयोग के तहत सामान्य पर्यवेक्षक थे.
जानें कौन है मोहम्मद मोहसिन
मोहम्मद मोहसिन का जन्म साल 1969 में हुआ था. मोहम्मद मोहसिन पटना के रहने वाले हैं. मोहसिन ने बिहार के पटना यूनिवर्सिटी से एम कॉम की पढ़ाई की. उसके बाद साल 1994 में दिल्ली में यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विसेज के लिए. लेकिन उन्हें पहली बार सफलता नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने फिर से पढ़ाई की और उन्हें सफलता मिली. बता दें कि मोहम्मद मोहसिन कर्नाटक सरकार में सचिव हैं. मोहम्मद मोहसिन कर्नाटक कैडर से आईएएस बने हैं.