आगरा में COVID-19 का मामला बढ़कर पहुंचा 700 के पार, 24 घंटों में 26 नए मामले आए सामनें

उत्तर प्रदेश के आगरा में पिछले 24 घंटे में सामने आए 26 नए मामलों के साथ ही शनिवार को कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 700 के पार पहुंच गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. ये यहां कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित कुछ व्यक्तियों के संपर्क में आए थे. जिला स्वास्थ्य विभाग अब तक 8 हजार 835 नमूने एकत्र कर चुका है.

आगरा में COVID-19 का मामला बढ़कर पहुंचा 700 के पार, 24 घंटों में 26 नए मामले आए सामनें
कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: PTI)

आगरा, 9 मई: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में पिछले 24 घंटे में सामने आए 26 नए मामलों के साथ ही शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 700 के पार पहुंच गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, "23 मौतों सहित कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा 706 है."

जिलाधिकारी पी.एन. सिंह ने कहा, "उपचार के बाद पूर्ण रूप से अब तक कुल 303 रोगी स्वस्थ हुए हैं और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती रहे इन मरीजों को अब छुट्टी दे दी गई है." नए मामले ज्यादातर 42 हॉटस्पॉट से सामने आए हैं. ये यहां कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित कुछ व्यक्तियों के संपर्क में आए थे. जिला स्वास्थ्य विभाग अब तक 8 हजार 835 नमूने एकत्र कर चुका है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 127 नये मामलें, संक्रमित मरीजों की संख्या 1478 हुई

फिरोजाबाद में आंकड़ा बढ़कर 174 हो गया है, जबकि मथुरा में दो नए मामलों में मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद से शहर में महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 38 हो गई.

आगरा प्रशासन ने शनिवार को यहां आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए नए क्वारंटाइन सेंटर्स की घोषणा की. यह 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद ही अपने गांवों में प्रवेश कर पाएंगे. इस बीच डिविजनल कमिश्नर अनिल कुमार ने कई हॉटस्पॉट और सरकारी अस्पतालों का दौरा कर इस बाबत तैयारियों का जायजा लेकर सुविधाओं की समीक्षा की .

Share Now

संबंधित खबरें

Civil Flight Operations Resume: भारत-पाक टकराव के बाद अब राहत! 32 हवाईअड्डों पर फिर शुरू होंगी सिविल उड़ानें, एयरलाइंस को भेजे गए जरूरी दिशानिर्देश

Saharanpur Horror: अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया रेप, पकड़े जाने के डर से कब्रिस्तान में की उसकी हत्या

Stock Market Today: सीजफायर के बाद भारतीय शेयर बाजार में धमाकेदार उछाल, सेंसेक्स 1900 और निफ्टी में 550 अंकों की बढ़त

Fact Check: ताजमहल पर पाकिस्तान के हमले का वायरल वीडियो निकला फर्जी, आगरा पुलिस ने किया खुलासा; FIR दर्ज (Watch Video)

\