शराब रखने के आरोप में में इमरान खान की पत्नी के बेटे पर मामला दर्ज
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के छोटे बेटे के खिलाफ शराब रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.
नई दिल्ली, 22 फरवरी : डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के छोटे बेटे के खिलाफ शराब रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी के अनुसार, गालिब मार्केट पुलिस ने सोमवार तड़के उनकी कार से शराब बरामद की थी और मुहम्मद मूसा मेनका, साथ ही उनके चचेरे भाई मोहम्मद अहमद मेनका (पीएमएल-एन एमएनए अहमद रजा मेनका के बेटे) और एक दोस्त अहमद शहरयार के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
जहूर इलाही रोड पर पुलिस पिकेट पार करते समय गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्धों के खिलाफ निषेध (एनफोर्समेंट ऑफ हैड ऑर्डर, 1979) की उपधारा 3, 4 और 11 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. शहरयार एक अस्पताल में जांच के बाद नशे में पाया गया था. यह भी पढ़ें : ‘इंस्टाग्राम’ स्टार किली पॉल को तंजानिया में भारतीय उच्चायोग ने किया सम्मानित
मूसा और अहमद को बाद में मेनका परिवार के एक व्यक्ति की व्यक्तिगत गारंटी पर रिहा कर दिया गया क्योंकि उन्होंने उस समय प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं किया था. शहरयार को कोर्ट से जमानत मिल गई है. पुलिस ने बरामद शराब के सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है.