Case Against CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक व्यवहार को लेकर विवादों में घिर गए हैं. महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने के कथित मामले में उनके खिलाफ लखनऊ के कैसरबाग थाने में केस दर्ज किया गया है. यह केस समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा द्वारा दर्ज कराया गया है। यह घटना सोमवार, 15 दिसंबर की है.
महिला का नामा नुसरत परवीन
दरअसल, बिहार सचिवालय संवाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक हजार से अधिक नव-नियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे. इसी दौरान नुसरत परवीन नाम की एक महिला डॉक्टर जब मंच पर पहुंचीं, तो मुख्यमंत्री ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “यह क्या है?” इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उनके चेहरे से हिजाब हटा दिया. इस घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विवाद खड़ा हो गया. यह भी पढ़े: Kerala: हिजाब विवाद के बाद बोले स्कूल के प्रिंसिपल, ‘अगर छात्रा आती है तो तहे दिल से उसका करेंगे स्वागत’
नीतीश कुमार के खिलाफ केस
#WATCH | Lucknow: SP leader Sumaiya Rana has logged a complaint with the Kaiserbagh police against Bihar CM Nitish Kumar. pic.twitter.com/Nxcllktn8p
— ANI (@ANI) December 16, 2025
व्यवहार को लेकर विपक्ष नाराज
मुख्यमंत्री के इस व्यवहार को लेकर विपक्षी दलों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है. आरजेडी, समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस कृत्य की कड़ी आलोचना की है. विपक्ष का कहना है कि यह महिला की गरिमा, धार्मिक स्वतंत्रता और व्यक्तिगत अधिकारों के खिलाफ है. कई नेताओं और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.
आरजेडी का पोस्ट
आरजेडी ने इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा,
“यह क्या हो गया है नीतीश जी को? क्या उनकी मानसिक स्थिति अब दयनीय हो चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो गए हैं?”
नीतीश कुमार को लेकर RJD का पोस्ट
यह क्या हो गया है नीतीश जी को?
मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?@yadavtejashwi #RJD #bihar #TejashwiYadav pic.twitter.com/vRyqUaKhwm
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 15, 2025
फिलहाल इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है. अब देखना यह होगा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरे मामले पर माफी मांगते हैं या नहीं, और आगे कानूनी कार्रवाई किस दिशा में जाती है.












QuickLY