Captain Anshuman Singh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैप्टन अंशुमान सिंह को उनके साहसिक कार्यों के लिए कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया है. उनकी पत्नी स्मृति पुरस्कार ग्रहण करते समय भावुक हो गईं. आंखों को नम कर देने यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सम्मान समारोह के बाद स्मृति ने अपने पति की राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण की प्रेरक कहानी को लोगों के साथ शेयर किया. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे दोनों की मुलाकात हुई और आठ सालों की लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद उन्होंने शादी रचाई थी.
स्मृति ने कहा कि अंशुमान मेरे लिए हीरो हैं. उन्होंने दूसरे की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान दे दी. हम दोनों की मुलाकात इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई थी. इसके बाद वे आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज के लिए सेलेक्ट हो गए. हम आठ साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे और फिर शादी कर ली थी. लेकिन शादी के दो महीने बाद ही उनकी पोस्टिंग सियाचिन में हो गई.
ये भी पढे़ं: Fire in Siachen Glacier: सियाचिन में आग लगने की घटना में सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह की मौत, तीन सैनिक घायल
सियाचीन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र
Cpt #AnshumanSingh was awarded the #KirtiChakra (posthumously). It was an emotional moment for his wife, Veer Nari Smt. Smriti, who accepted the award from President Smt. Droupadi Murmu. Smt. Smriti shares the inspiring story of her husband's commitment and dedication to the… pic.twitter.com/HfqWsJAnsv
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) July 6, 2024
बता दें, कैप्टन अंशुमान सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया के लार थाना इलाके के बरडीहा दलपत के रहने वाले थे. वह पिछले साल सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गए थे. दरअसल, 19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर में सेना के बंकरों में अचानक आग लग गई थी. कैप्टन अंशुमान सिंह ने जैसे ही अपने जवानों को आग के बीच फंसा हुआ देखा वह तुरंत बंकर में घुस गए. इस दौरान उन्होंने सेना के चार जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला था. लेकिन आग से बुरी तरह से झुलसने के चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.