उद्धव गुट के नेता संजय राउत को बताया मानसिक बीमार,उनको हॉस्पिटल में एडमिट करने करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म भी भरा
उद्धव गुट के नेता संजय राउत उनकी प्रतिक्रिया और टिपण्णी के लिए जाने जाते है. जिसको लेकर वे आए दिन उनके विरोधियों के निशाने पर भी आते है. पिछले कई दिनों से राउत मनसे के प्रमुख राज ठाकरे पर टिपण्णी कर रहे थे. अब इसको लेकर मनसे नेता ने उनको मानसिक बीमार बताया है और बकायदा एक मानसिक रोगियों के हॉस्पिटल में राउत को एडमिट करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म भी भरा है. उनका ये लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उद्धव गुट के नेता संजय राउत उनकी प्रतिक्रिया और टिपण्णी के लिए जाने जाते है. जिसको लेकर वे आए दिन उनके विरोधियों के निशाने पर भी आते है. पिछले कई दिनों से राउत मनसे के प्रमुख राज ठाकरे पर टिपण्णी कर रहे थे. अब इसको लेकर मनसे नेता ने उनको मानसिक बीमार बताया है और बकायदा एक मानसिक रोगियों के हॉस्पिटल में राउत को एडमिट करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म भी भरा है.
उनका ये लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नेरुल में रहनेवाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता गजानन काले ने यह फॉर्म भरा है. उन्होंने अपने ट्वीट में संजय राउत को लेकर लिखा है की,' संजय उर्फ़ (मानसिक बीमार) राउत , कुछ दिनों से आपके बयान देखने के बाद आपके लिए येरवडा के मानसिक रोगियों के हॉस्पिटल में एडमिशन फॉर्म भरा है. आप हॉस्पिटल में एडमिट होकर अच्छे से उपचार करके स्वस्थ होकर वापस लौटे. अपनी फ़िक्र करिए. यह भी पढ़े :VIDEO: शशि थरूर ने चुनाव प्रचार के दौरान ‘जय हो, जय हो’ गाने पर किया डांस, कांग्रेस ने तिरुवनंतपुरम से बनाया है उम्मीदवार
देखें ट्वीट :
काले ने फॉर्म में लिखा है की , राउत के मानसिक बीमार होने के कुछ प्रमाण इस तरह से है, कभी वे शरद पवार , तो कभी राहुल गांधी तो कभी उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री बनने की बात कह रहे है.
काले ने आगे कहा है की ,' कुछ दिनों से शिल्लक सेना के प्रवक्ता और सामना के संपादक संजय उर्फ़ मानसिक बीमार राउत के कुछ दिनों से बयान देखते हुए उने हॉस्पिटल में एडमिट करना जरुरी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में ' Get well Soon !' भी लिखा है.