Sandeshkhali Case: कलकत्ता HC का ममता सरकार को आदेश, कहा- शेख शाहजहां की जांच आज ही CBI को सौंपें (Watch Tweet)

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ED अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. HC ने इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई गई SIT को बर्खास्त कर मामले की जांच CBI को सौंप दी है

Court | Photo Credits: Twitter

Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ED अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. HC ने इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई गई SIT को बर्खास्त कर मामले की जांच CBI को सौंप दी है.

हाईकोर्ट ने ममता सरकार को आज शाम 4.30 बजे तक शेख शाहजहां को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने के लिए भी कहा है.

यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Violence: ममता सरकार के खिलाफ आक्रोश, कोलकाता में बीजेपी ने निकाला कैंडल मार्च, देखें वीडियो

इस खबर से संबंधित ट्वीट देखें:

सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने CBI को जांच सौंपने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने ही ईडी अधिकारियों को बचाया था. वहीं, सीबीआई ने कहा कि कोर्ट आदेश देगी तो वह जांच के लिए तैयार हैं.

दरअसल, 5 जनवरी 2024 को राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की टीम शेख शाहजहां के घर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ ने ED अधिकारियों पर हमला बोल दिया था. ED ने इस मामले में TMC नेता शाहजहां को मुख्य आरोपी बनाया था. ED का कहना था कि उसी के इशारे पर लोगों ने हमला किया था. कलकत्ता हाई कोर्ट के हस्ताक्षेप के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने 55 दिनों बाद फरार शाहजहां को गिरफ्तार किया था.

Share Now

\