पश्चिम बंगाल: रथ यात्रा मुद्दे पर CM ममता बनर्जी को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने बीजेपी से मांगी संभावित तारीख

बीजेपी के नेता राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ अदालत गए थे. आज कोलकाता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) में इस मामले पर सुनवाई हुई, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीजेपी से रथ यात्रा की तीन संभावित तिथियां मांगी हैं.

कोलकाता हाईकोर्ट (Photo Credits Wikipedia)

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से पहले तीन रथ यात्रा निकालना चाहती है. लेकिन सूबे की सरकार बीजेपी को इस बात का हवाला देते हुए रथ यात्रा निकालने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था कि रथ यात्रा से राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है. सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी के नेताओं ने कोलकाता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) का रुख किया था. कोर्ट आज इस मामले की सुनवाई करते हुए बीजेपी से रथ यात्रा की तीन संभावित तिथियां मांगी हैं.

कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होने के बाद अगली तारीख बुधवार को होने वाली है. लेकिन कोर्ट ने जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से रथ यात्रा को लेकर संभावित दिनों की तारीख मांगी है. उसको लेकर यह एक तरह से ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसा इसलिए जहां मामता बनर्जी अपनी जीद पर अडी हुई थी कि राज्य में बीजेपी की रथ यात्रा वे नहीं निकालने देंगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का कहना था कि कुछ भी हो जाए राज्य में  रथ यात्रा निकाल कर ही रहेंगे.  यह भी पढ़े: अमित शाह ने ममता बनर्जी पर किया हमला, कहा- बीजेपी को बंगाल में यात्रा निकलने से कोई नही रोक सकता

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य में रथ यात्रा निकालने की अर्जी को राज्य सरकार द्वारा ख़ारिज करने के बाद बीजेपी के नेताओं ने अदालत का रूख किया था. बीजेपी के नेताओं की अर्जी खारिज करने के पीछे पश्चिम बंगाल सरकार का कहना था कि उसे खुफिया जानकारी मिली है कि रथ यात्रा से राज्य के उन हिस्सों में सांप्रदायिक माहौल खराब हो सकता है, जहां से बीजेपी की रथ यात्रा गुजरने वाली है. इसलिए रथ यात्रा को लेकर इजाजत नहीं दी जा सकती है.

Share Now

\