राफेल डील पर रार: कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मजा तो अभी शुरू हुआ है, बीजेपी बोली- बेशर्म हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'पीएम मोदी चौकीदार नहीं बल्कि चोर है. मजा तो अभी शुरू हुआ है'. राहुल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा है कि उनके पूरे परिवार का इतिहास भ्रष्टाचार से भरा है.

रविशंकर प्रसाद (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच बयान बाजी तेज हो गई है. राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि  'पीएम मोदी चौकीदार नहीं बल्कि चोर है, 'मजा तो अभी शुरू हुआ है देखो आगे क्या होता है '. राहुल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा है कि उनके पूरे परिवार का इतिहास भ्रष्टाचार से भरा हुआ है और देश में उनकी पार्टी कमिशन के बिना कोई काम नहीं किया है.

इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी और उनके परिवार को भ्रष्ट करार देते हुए कहा है कि भारत के इतिहास में अब तक किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के प्रेसिडेंट ने पीएम के बारे में ऐसी टिप्पणियां नहीं की हैं, लेकिन वे पीएम मोदी के बारे में जिस तरह से आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. वह कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत ही शर्म करने वाली बात है. राहुल जैसे गैर जिम्मेदार और झूठे व्यक्ति उनके पार्टी के अध्यक्ष हैं. हम ऐसे नेता से और क्या उम्मीद कर सकते हैं, जिसका परिवार बोफोर्स या नेशनल हेराल्ड घोटाले में शामिल है. यह भी पढ़े: राफेल डील को मिला वायु सेना का साथ,उप प्रमुख बोले- किसी भी कीमत पर चाहिए राफेल; ये डील पहले वाली से बेहतर

गौरतलब है कि राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में हैं. उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी, सोशल मीडिया वालंटियर्स आदि लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि राफेल डील मामले में आने वाले दो से तीन महीने में हम आपको बहुत मजा दिखाएंगे अभी तो इसकी शुरुआत हुई है.

Share Now

\