Citizenship Bill 2019: नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश के पूर्वोत्तर राज्यों में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बात करें असम के बारे में तो प्रदेश में विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर कुछ क्षेत्रों में बुधवार को अनिश्चिकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था, जो की अभी तक जारी है. सूबे में लगातार हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सेना बुला लिया है, जबकि त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है.
इसी बीच खबर के अनुसार असम के गुवाहाटी में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा गोलीबारी में घायल हुए दो लोगों की गुरुवार को मौत हो गई. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Gauhati Medical College and Hospital) के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति को मृत लाया गया था, जबकि दूसरे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरे हुए लोगों का पहचान अभी तक नहीं चल पाया है.
Two persons, protesting against Citizenship (Amendment) Bill, die of bullet injuries at Gauhati Medical College and Hospital, says Official
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2019
अधिकारियों के अनुसार सूबे में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर लोग लगातार अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं और कर्फ्यू के दौरान उल्लंघन करते हुए हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प होने की भी खबर सामने आ रही है.
असम में फैले अशांति के बीच प्रदेश के राज्यपाल जगदीश मुखी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. जगदीश मुखी ने कहा, 'संसद में पारित विधेयक से पता चलता है कि केंद्र जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें असम समझौते के खंड छह को लागू करना शामिल है. इसके तहत वहां के लोकाचार, भाषा और संस्कृति की सुरक्षा शामिल है.'