Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 249 और निफ्टी में 10,500 अंकों से बढ़त दर्ज

मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई. सेंसेक्स 35680 के करीब खुला और निफ्टी भी 10500 के ऊपर खुला. सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे पिछले सत्र से 186.34 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 35616.77 पर कारोबार कर रहा. वैश्विक शेयर बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें सत्र में तेजी का रुझान बना हुआ था.

बीएसई (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 24 जून: मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई. सेंसेक्स 35680 के करीब खुला और निफ्टी भी 10500 के ऊपर खुला. सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे पिछले सत्र से 186.34 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 35616.77 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 44.90 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 10515.90 पर बना हुआ था.

वैश्विक शेयर बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें सत्र में तेजी का रुझान बना हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज; बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 249.31 अंकों की बढ़त के साथ 35,679.74 पर खुलाए लेकिन जल्द ही फिसलकर 35515.76 पर आ गया.

यह भी पढ़ें: Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 170 अंक उछला और निफ्टी में 9881 की आई उछाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज; एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 58.25 अंकों की तेजी के साथ 10529.25 पर खुला और 10541.30 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10497.95 रहा.

Share Now

\