वैष्णो देवी के लिए जा रही बस जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर पलटी, 2 की मौत और 24 घायल
गुजरात से वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए....
जम्मू: गुजरात से वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्री वैष्णोदेवी के दर्शन कर लौट रहे थे.
अमृतसर की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका वाहन दयाला जांच चौकी के पास डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में बड़ा हादसा, खाई में बस पलटने से 6 बच्चों समेत 52 लोगों की मौत, चारो तरफ पसरा मातम
उन्होंने कहा कि बचाव दल तुरंत राहत अभियान में लग गए और घायलों को कठुआ के जिला अस्पताल ले जाया गया. बाद में, उनमें से 18 को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू स्थानांतरित कर दिया गया, उन्होंने कहा कि उनमें से एक महिला समेत दो को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान तत्काल नहीं हो पाई है.