हरिद्वार घूमने जा रहे छात्रों को बस ने रौंधा, 7 की मौत; मुआवजे का ऐलान

आज सुबह उत्तर प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे में कई मासूमों की जान चली गई है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक अनियत्रित बस ने कम से कम नौ छात्रों को कुचल दिया, जिससे 6 छात्रों की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: आज सुबह उत्तर प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे में कई मासूमों की जान चली गई है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक अनियत्रित बस ने कम से कम नौ छात्रों को कुचल दिया, जिससे छह छात्रों और  एक अध्यापक की मौत हो गई. वहीँ दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर तालग्राम थाना क्षेत्र में हुआ है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित हो गई और रोड के बगल में खड़े सभी छात्रों को रौंध दिया. सभी छात्र खलीलाबाद से हरिद्वार घूमने जा रहे थे. वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वे पर कन्नौज के पास हुई बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायल लोगों को 50,000 रुपये देने की घोषण की है.

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के कैलाशी देवी केशव प्रसाद बीटीसी कॉलेज और प्रेमादेवी इंटर कॉलेज (संत कबीरनगर) के करीब 500 छात्र-छात्राएं 12 बसों से हरिद्वार जा रहे थे. इसदौरान एक बस का डीजल खत्म हो गया था. जिसकी वजह से सभी बसों को एक्सप्रेस वे पर साईड में खड़ा कर दिया गया. कुछ छात्र बसों से उतरकर एक्सप्रेस वे के आसपास खड़े हो गए. तभी एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और उसने नौ छात्रों को कुचल दिया.

खबर पा कर मौके पर यूपी पुलिस ने पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीँ घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया. मौके से पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है, लेकिन बस का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है.

Share Now

\