बुराड़ी कांड: दिल्ली पुलिस को मिली चिट्ठी, बीड़ी वाले बाबा के नाम का हुआ खुलासा!
बुराड़ी फांसीकांड में नया मोड़ (Photo Credit-Facebook/PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत में रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं. इस बार एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. जांच के दौरान पुलिस को एक गुमनाम शख्स का लेटर मिला है. जिसमें एक दाढ़ी वाले बाबा का जिक्र है. यह लेटर पुलिस कमिश्नर के पास भेजा गया था. खबरों के मुताबिक उसमे लिखा था कि भाटिया परिवार एक तांत्रिक के लगातार संपर्क में था.

बता दें कि पुलिस कमिश्नर को यह बिना नाम की चिट्ठी 3 जुलाई को लिखी गई थी. भाटिया परिवार लगातार दिल्ली के किसी के बाबा के संपर्क में था. खबरों के मुताबिक़ में इस बाबा को बीड़ी वाले बाबा और दाढ़ी बाबा के नाम से जाना जाता है. जो कि कराला में रहता है उसका असली नाम चंद्रप्रकाश पाठक है. ये अपने आपको हनुमान का भक्त कहता है. इस बाबा के यहां दिनभर लोगों की झाडफूंक की जाती है. पत्र लिखने वाले ने इस बात का जिक्र किया है कि उसने भाटिया परिवार को इस बाबा के पास आते-जाते देखा है.

इसके अलावा जांच के दौरान पुलिस को एक डायरी मिली है जिसमें से सनसनीखेज जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. भाटिया परिवार ने किसी 'दबाव' के चलते आत्महत्या' किया था. खबरों के मुताबिक इस बात की जानकारी सामने आई है कि ललित सिंह चुंडावत के शरीर पर उसके पिता की आत्मा आती थी. जांच के दौरान पुलिस को मिले डायरी के एक पेज पर ये भी लिखा मिला है कि परिवार अगली दीवाली नहीं मना पाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली की सबसे बड़ी सनसनीखेज घटना में बुराड़ी स्थित एक घर में एक जुलाई की सुबह एक ही परिवार के 11 लोग संदिग्ध हालात में मृत पाए गए थे. मृतकों में सात महिलाएं व चार पुरुष थे, जिनमें दो नाबालिग थे.