Delhi Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 9 बुलडोजर पहुंच गया है. अब MCD की तरफ से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है. इस कार्रवाई में नगर निगम के कमिश्नर समेत 100 कर्मचारी भी मौजूद हैं. दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. इस बीच जहांगीरपुरी क्षेत्र में आज और कल अवैध निर्माण पर अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा. एमसीडी ने इस दौरान दिल्ली पुलिस से 400 जवानों को कानून-व्यवस्था संभालने के लिए कहा है.
मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, 9 बुलडोजर कार्रवाई में शामिल हैं. ये सरकारी जमीन है. हमने पहले भी इस जगह को साफ करने के लिए नोटिस दिए हैं. पहले भी कार्रवाई हुई है. ऐसी ही कार्रवाई आज फिर हो रही है.
#WATCH | Anti-encroachment drive underway at the Jahangirpuri area of Delhi which witnessed violence on April 16 during a religious procession pic.twitter.com/zIxMVccwSM
— ANI (@ANI) April 20, 2022
पुलिस के मुताबिक, हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई झड़पों के सिलसिले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो नाबालिगों को पकड़ा गया है. इस बीच पुलिस ने कहा कि जहांगीरपुरी में हालात सामान्य हो रहे हैं और हिंसा प्रभावित क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात है. पुलिस ने बताया कि गलियों में कुछ दुकानें खुली हैं जिनमें से ज्यादातर किराने की दुकानें हैं और लोगों की आवाजाही भी सामान्य हो रही है.
#WATCH दिल्ली: जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। pic.twitter.com/48Z6BJSUSk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2022
इलाके में 24 घंटे 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियों को तैनात रखा गया है. पुलिस ने बताया कि आंसू गैस से लैस और पानी की बौछार करने वाले कुल 80 दलों को तैनात रखा गया है. संवेदनशील इलाकों में छतों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.