Hathras Gangrape Case: शांति बनाए रखने के लिए हाथरस का बुलगढ़ी गांव छावनी में तब्दील
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बुलगढ़ी गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद यहां शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए इसे छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के इस छोटे से गांव में पुलिस का सख्त पहरा है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव की हर गली में पुलिस की तैनाती है.
हाथरस/उत्तर प्रदेश, 4 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जिले के बुलगढ़ी गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद यहां शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए इसे छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इस छोटे से गांव में पुलिस का सख्त पहरा है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव की हर गली में पुलिस की तैनाती है.
घटनास्थल पर तैनात एक पुलिस कर्मी (Police) नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, "गांव में अशांति न फैले इसके लिए यहां 60 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है." गांव के अंदर आने-जाने वाले रास्तों पर रात में बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि कोई यहां आ-जा न सके. यह गांव, मुख्य गांव से लगभग ढाई किलोमीटर दूर है.
19 साल की एक दलित युवती के साथ 4 उंची जाति के लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना ने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया है. इस युवती की बीते मंगलवार को नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार शाम को हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी), पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), स्टेशन निरीक्षक समेत कुछ अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया था.