यूपी के बुलंदशहर जिले में तालाब से मछली पकड़ने के आरोप में इस्तेखार नाम के युवक को तीन लोगों ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा. आरोपियों ने पिटाई का पूरा वीडियो खुद ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सुमंत, चंद्रशेखर और महेश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि आरोपी युवक को पेड़ से बांधकर लाठियों और डंडों से लगातार मारते हैं, जबकि इस्तेखार खुद को बचाने की गुहार लगाता रहता है। इसके बावजूद आरोपियों की मारपीट रुकने के बजाय और भी ज्यादा हिंसक होती नजर आती है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. यह भी पढ़े: Noida Shocker: नोएडा में सनसनी! 19 साल के बेटे ने ईंट से कूचकर की पिता की हत्या, फिर पास के कमरे में जाकर सो गया
बुलंदशहर में युवक की पिटाई
यूपी –
बुलंदशहर जिले में तालाब से मछली पकड़ने का आरोप लगाकर पेड़ से बांधकर इस्तेखार की पिटाई। आरोपियों ने पिटाई का Video खुद ही इंस्टाग्राम पर डाला। सुमंत, चंद्रशेखर, महेश पर FIR हुई।@Shahnawazreport pic.twitter.com/Y1wbrnvyLI
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 19, 2025
हालाँकि, इस मामले में पुलिस की ओर से आगे क्या कार्रवाई हुई है, इसकी अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं, वायरल वीडियो की सत्यता और उसमें दिखाई देने वाली परिस्थितियों की भी स्वतंत्र रूप से हम पुष्टि नहीं करते.












QuickLY