बुलंदशहर हिंसा: एडीजी प्रशांत किशोर ने फौजी के रोल पर कहा- सुबोध कुमार सिंह की हत्या में सीधा संबंध नहीं, जांच जारी
मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत किशोर (Photo Credits ANI)

लखनऊ: बुलंदशहर हिंसा मामले में जीतू नाम के जवान ने पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मारी थी. अब तक ऐसी खबर थी. इस खबर को लेकर बुलंदशहर में काफी बवाल भी मचा हुआ है. लेकिन इस खबर पर मेरठ जोन  के एडीजी प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंस्‍पेक्‍टर सुबोध की हत्‍या मामले में जवान का फिलहाल सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं है. लेकिन एफआईआर में जीतू नाम के जवान का नाम है इसलिए पुलिस इस मामले में जीतू को पूछताछ के लिए गिरफ्तार करने वाली है.

इससे पहले मीडिया में आई खबरों में एसआईटी और एसटीएफ की जांच के हवाले से दावा किया गया था  कि शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को जम्मू में तैनात जीतू उर्फ फौजी ने गोली मारी थी. फौजी अपने गांव में छुट्टी पर आया हुआ था. इंस्पेक्टर को उसी की अवैध पिस्टल से गोली लगी है. घटना के बाद गिरफ्तारी के डर से फौजी जम्मू भाग गया. लेकिन इस मामले में आज मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत किशोर प्रेस कांफ्रेस कर इस खबर को खारिज किया. वहीं आगे एडीजी प्रशांत किशोर ने कहा कि जीतू का नाम एफआईआर में शामिल है. उसे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम जम्मू रवाना हो चुकी है. यह भी पढ़े: बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिवार से मिले CM योगी, दोषियों को कड़ी सजा का मिला भरोसा

बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के आरोप के बाद हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में स्याना इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने इस मामले 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की है.  पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. लेकिन इस हिंसा मामले में  मुख्य आरोपी बजरंगज दल का जिला संयोजक योगेश राज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि उसने उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने को बेक़सूर बता रहा है.