बुलंदशहर हिंसा मामले में ADG प्रशांत कुमार का बयान, कहा- हमने अपनी मर्जी से इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवार वालों को डोनेट किए हैं 70 लाख रुपए
मेरठ जोन के एडीजी, प्रशांत कुमार और सुबोध कुमार के परिवार वाले (Photo Credits: ANI)

Bulandshahr Violence: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार (Inspector Subodh Kumar) के परिवार वालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी सरकार (Uttar Pradesh Government) की तरफ से 50 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक सुबोध कुमार की पत्नी को 40 लाख रुपए और उनके माता-पिता को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. बता दें कि इस हिंसा को एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है.

अब इस मामले में मेरठ जोन के एडीजी, प्रशांत कुमार (ADG Meerut Zone, Prashant Kumar) का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख रुपए का मुआवजा पीड़ित परिवार को दिए जाने के बाद हमने भी अपनी मर्जी से 70 लाख रुपए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवार वालों को डोनेट किए हैं.

हालांकि इस घटना के बाद जब सीएम ने मुआवजे का ऐलान किया था, तब सुबोध कुमार की बहन ने मुआवजा लेने से इंकार कर दिया था और पुलिस पर सनसनीखेज आरोप भी लगाए थे. यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: मकर संक्रांति पर लगे आरोपी योगेश राज के बधाई पोस्टर

गौरतलब है कि तीन दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गौकशी के बाद हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) और एक स्थानीय नागरिक की मौत हुई थी. स्याना बवाल प्रकरण में दो नामजद आरोपियों ने सीजेएम की अदालत में सरेंडर कर दिया था. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. मामले में अब तक 13 नामजद समेत 32 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.