बुलंदशहर हिंसा: पुलिस ने एक और आरोपी को धर दबोचा, गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़ कर हुई 35
बुलंदशहर हिंसा (Photo Credit-Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में पिछले महीने हुई हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी के गिरफ्तार किए जाने के बाद इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन कुमार है. जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने पवन कुमार के खिलाफ भी इस मामले में एफआईआर (FIR ) दर्ज किया था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने गिरफ्तार आरोपी के बारे में बताया कि घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस पिछले एक महीने से कर रही थी. लेकिन वह पुलिस के गिरफ्तारी को लेकर चकमा दे रहा था. लेकिन उनकी टीम ने उसे सोमवार को बुलंदशहर के सियाना तहसील के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. यह भी पढ़े: बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बादें कि पिछले महीने तीन दिसंबर को स्याना थानाक्षेत्र के महाव गांव के एक खेत में गायों के अवशेष मिले थे. ग्रामीणों ने वहां हिंदूवादी संगठनों के नेताओं को बुला लिया. आरोप है कि बजरंगदल के जिला संयोजक योगेश राज और भारतीय जनता युवा मोर्चा के स्याना नगर अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए अवशेषों को ट्रॉली में लादा और चिंगरावठी चौकी पर ले आये. जिसके बाद स्याना में गायों के अवशेष को लेकर भड़की हिंसा में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और सुमित कुमार नाम के एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी.