उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के सात की मौत- योगी सरकार ने किया 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ही परिवार के 7 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने निर्देश देते हुए जिलाधिकारी प्रत्येक के परिजन को 2-2 लाख रुपए की राहत राशि वितरित करने को कहा हैं. बता दें कि इससे पहले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोड एक्सीडेंट में मेहनौन बीजेपी विधायक विनय द्विवेदी के छोटे भाई, बहन और भांजी समेत चार लोगों की मौत हो गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- IANS )

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के 7 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल तीर्थ यात्रा पर आए एक परिवार की चार महिलाओं और तीन बच्चों को शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार बस ने रौंद डाला, जिससे सातों की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के शिकार लोग सड़क किनारे सो रहे थे, जब बस ने उन्हें कुचल दिया. शुरुआती रिपोटरें के अनुसार, पीड़ित हाथरस के थे और गंगा नदी में स्नान करने के बाद नरौरा घाट से लौटे थे. निजी बस वैष्णो देवी से तीर्थयात्रियों के साथ लौट रही थी. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के बाद बस का चालक फरार है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के बाद निजी बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ही परिवार के 7 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने निर्देश देते हुए जिलाधिकारी प्रत्येक के परिजन को 2-2 लाख रुपए की राहत राशि वितरित करने को कहा हैं. बता दें कि इससे पहले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोड एक्सीडेंट में मेहनौन बीजेपी विधायक विनय द्विवेदी के छोटे भाई, बहन और भांजी समेत चार लोगों की मौत हो गई थी.

योगी ने व्यक्त किया शोक 

वहीं उत्तर प्रदेश के झांसी के टोडी फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे में घायल हुए चार घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया था.

Share Now

\