Budget 2024: बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं मिलने पर बोले सीएम नीतीश, बजट पर कही ये बात
Nitish Kumar | PTI

पटना: केंद्र सरकार के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार करने के फैसले पर, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रतिक्रिया सामने आई है. बजट में बिहार के लिए आवंटन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "...मैंने लगातार राज्य के विशेष दर्जे के लिए बात की है, मैंने एनडीए भी कहा है. मैंने उनसे कहा कि हमें या तो विशेष दर्जा दें या विशेष पैकेज दें...अनुवर्ती रूप से, उन्होंने कई चीजों के लिए सहायता की घोषणा की है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ' हम विशेष दर्जे की बात कर रहे थे और बहुत से लोगों ने कहा कि विशेष दर्जे का प्रावधान बहुत पहले ही समाप्त कर दिया गया है. इसलिए, इसके बजाय, बिहार की मदद के लिए सहायता दी जानी चाहिए. उन्होंने अब इसकी शुरुआत कर दी है."

बता दें कि केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया है. पंकज चौधरी ने लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है. मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है वह बिहार में नहीं है.

जेडीयू के नेता लगातार यह मांग कर रहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले लेकिन केंद्र की ओर से अब इस संबंध में पार्टी को फाइनल जवाब मिल गया है.