Budget 2021: आम बजट पर विपक्ष ने उठाया सवाल, राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार भारत की संपत्ति को अपने कुछ उद्योगपति दोस्तों को सौंपना चाहती है

आम बजट पर विपक्ष ने उठाया सवाल, राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार भारत की संपत्ति को अपने कुछ उद्योगपति दोस्तों को सौंपना चाहती है

पीएम मोदी, राहुल गांधी, निर्मला सीतारमण (Photo Credits PTI and twitter/ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कोरोना संकट के बीच आज 2021-22 का आम बजट पेश किया. इस बजट में आम आदमी, सीनियर सिटीजन, किसानों के साथ ही सभी का ध्यान रखा गया है. लेकिन इस  बजट को लेकर विपक्ष  के नेताओं ने सरकार को अड़े हाथो लेते हुए सवाल उठाया गया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार के इस बजट को लेकर घेरने की कोशिश करते हुए कहा, ‘सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने के बारे में भूल गई. मोदी सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की है.

वहीं इस  बजट को लेकर एसपी नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश किया है. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि इस बजट ने उन सभी प्रदर्शनकारी किसानों को क्या दिया? बीजेपी हमेशा कहती थी कि वो आय दोगुनी करेगी, क्या इस बजट से किसानों की आय दोगुनी हो रही? हमारे युवा जो पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए काम, रोज़गार के लिए इस बजट में क्या व्यवस्था की गई है, क्या इनको रोज़गार मिलेगा. यह भी पढ़े: Budget 2021: मोदी सरकार ने Insurance सेक्टर में FDI सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत किया

राहुल गांधी का ट्वीट:

बजट पर अखिलेश यादव ने क्या कहा:

मोदी सरकार के इस बजट को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के साथ धोखा बताया है. उन्होंने कहा, दिल्ली को सिर्फ 325 करोड़ रुपये दिए हैं. दिल्ली को पिछले 17 सालों से केंद्र सरकार 325 करोड़ रुपये देती आई हैं. एक रुपये भी नहीं बढ़ाया. उम्मीद थी कोरोना काल में पैसा बढ़ाकर दिया जाएगा.

वहीं इस आम बजट में लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के प्रस्ताव पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते भी ज़िंदगी गुजर जाएगी. कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन इसमें(बजट) से कितना निकलेगा ये पता चलेगा.

बता दें कि विपक्ष जहां इस आम बजट पर सवाल उठा रहा है. वहीं मोदी सरकार के मंत्री आम लोगों के लिए यह बजट काफी अच्छा बताया हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ये बहुत ही शानदार बजट है इस​की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने इस बजट को आत्मनिर्भर भारत को मज़बूत बनाने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा बजट को सभी सेक्टरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Share Now

\